scriptभगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ लगाए पीएम के पोस्टर, लिखा- मोदी का असली परिवार | Congress pasted posters of PM with Nirav Modi, Vijay Mallya, Mehul Choksi in Delhi Modi ke parivar | Patrika News
राष्ट्रीय

भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ लगाए पीएम के पोस्टर, लिखा- मोदी का असली परिवार

दिल्ली में कई जगहों पर भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही इन भगोड़ों को पीएम मोदी का परिवार बताया गया है। साथ ही नीचे लिखा है भारतीय युवा कांग्रेस।

Mar 07, 2024 / 12:31 pm

Akash Sharma

Indian Youth Congress put up posters of PM along with fugitives like Nirav Modi and Vijay Mallya

भारतीय युवा कांग्रेस ने नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों के साथ लगाए पीएम के पोस्टर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोदी का परिवार अभियान शुरू करने के बाद दिल्ली में जगह-जगहप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी और अन्य की तस्वीरों वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों पर मोदी का असली परिवार लिखा है। ये पोस्टर भारतीय युवा कांग्रेस ने लगाए हैं।

पुलिस ने लिया एक्शन

मध्य दिल्ली के एक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पोस्टरों को हटा दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है। पोस्टर दिल्ली में कई जगह लगे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, पटना के गांधी मैदान में INDIA गठबंधन की महारैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मोदी के पास अपना कोई परिवार नहीं। उन्होंने कहा था कि वह हिंदू भी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां के देहांत के बाद सिर के बाल नहीं कटवाए। इसके पलटवार में पीएम मोदी ने देश की जनता को अपना परिवार बताया था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपना बायो बदलते हुए उसमें ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है।

Hindi News / National News / भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ लगाए पीएम के पोस्टर, लिखा- मोदी का असली परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो