यह भी पढ़ें – कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी को बेवजह टारगेट कर रहे मोदी- शाह, देश की गली-गली में तनाव, बढ़ा भ्रष्टाचार आगजनी के अलावा कांग्रेस नेता लगातार बैरिकेड्स को धक्का मारते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कई बड़े नेता जैसे- अधीर रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन समेत कई बड़े नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस कार्यालय में पुलिस के घुसने पर भी पार्टी ने आपत्ति जताई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, ये सब याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी को बेवजह टारगेट कर रहे मोदी- शाह, देश की गली-गली में तनाव, बढ़ा भ्रष्टाचार