कपिल शर्मा ने इंडिगो को बेशर्म बताया
कपिल शर्मा ने एक्स पर लिखा – ‘डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट बस में इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गया है। क्या है यह सब? सच में ऐसा हुआ है? हमारी फ्लाइट को 8 बजे उड़ान भरना था और अभी 9 बजकर 20 मिनट हो चुके हैं और अभी तक कॉकपिट में कोई पायलट नहीं मौजूद है। क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री दूसरी बार इंडिगो फ्लाइट की सेवा दोबारा लेंगे? कभी भी नहीं। #indigo 6E 5149 #बेशर्म’
यात्रियों को एक जहाज में चढ़ाने के बाद उतार दिया गया
कपिल शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें यह देखा जा रहा है कि यात्रियों को कैसे जहाज से उतारकर फिर से सिक्योरिटी चैकिंग के लिए भेजा जा रहा है। कपिल शर्मा शो के होस्ट ने लिखा कि अब यात्रियों को इस जहाज से उतारा जा रहा है और कहा जा रहा है कि इन्हें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजा जाएगा। इसके लिए दोबारा से सिक्योरिटी चैकिंग करवानी होगी।
इंडिगो स्टाफ के व्यवहार से नाराज हुए यात्री
उन्होंने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें बहुत सारे यात्रियों को फ्लाइट की देरी के बारे में पूछताछ करते हुए और समाधान ढूंढते हुए दिखाया गया है। इंडिगो फ्लाइट की देरी और इस लापरवाही भरे बर्ताव से सभी यात्री गुस्से और हताशा में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – प्लेन में इस कदर झगड़ने लगे पति-पत्नी, दिल्ली में उतारनी पड़ी बैंकॉक की फ्लाइट