scriptIndigo Flight delay: इंडिगो की उड़ान में हुई देरी, वजह बताया- पायलट जाम में फंस गया, कपिल शर्मा ने शेयर किया Video | Comedy king Kapil sharma shared videos of indigo flight abnormal delay | Patrika News
राष्ट्रीय

Indigo Flight delay: इंडिगो की उड़ान में हुई देरी, वजह बताया- पायलट जाम में फंस गया, कपिल शर्मा ने शेयर किया Video

Kapil Sharma shared indigo flight experiences: आए दिन अलग-अलग एयरलाइंस की उड़ान में देरी की खबरें तो आती ही रहती हैं। कई बार तो फ्लाइट अटैंडेंट द्वारा यात्रियों से खराब व्यवहार की खबरें भी सुनी जाती है। ऐसा ही एक मामला कपिलशर्मा शो के होस्ट कपिल के साथ हुआ तो उन्होंने क्या किया यह जानते हैं।

Nov 30, 2023 / 08:40 am

स्वतंत्र मिश्र

kapil_sharma.jpg

Telivision Host Kapil Sharma shared bad experiences with Indigo Flight: हाल ही में कॉमेडी किंग और टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा का इंडिगो फ्लाइट के साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा। उन्होंने इस एयरलाइन से अपनी नाराजगी सोशल मीडिया ट्विटर यानी एक्स पर जाहिर की है। उन्होंने इंडिगो फ्लाइट की उड़ान में देरी होने की वजह पायलट के ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह बताने पर अचरज व्यक्त किया है।

कपिल शर्मा ने इंडिगो को बेशर्म बताया

कपिल शर्मा ने एक्स पर लिखा – ‘डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट बस में इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गया है। क्या है यह सब? सच में ऐसा हुआ है? हमारी फ्लाइट को 8 बजे उड़ान भरना था और अभी 9 बजकर 20 मिनट हो चुके हैं और अभी तक कॉकपिट में कोई पायलट नहीं मौजूद है। क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री दूसरी बार इंडिगो फ्लाइट की सेवा दोबारा लेंगे? कभी भी नहीं। #indigo 6E 5149 #बेशर्म’

यात्रियों को एक जहाज में चढ़ाने के बाद उतार दिया गया

कपिल शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें यह देखा जा रहा है कि यात्रियों को कैसे जहाज से उतारकर फिर से सिक्योरिटी चैकिंग के लिए भेजा जा रहा है। कपिल शर्मा शो के होस्ट ने लिखा कि अब यात्रियों को इस जहाज से उतारा जा रहा है और कहा जा रहा है कि इन्हें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजा जाएगा। इसके लिए दोबारा से सिक्योरिटी चैकिंग करवानी होगी।

इंडिगो स्टाफ के व्यवहार से नाराज हुए यात्री

उन्होंने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें बहुत सारे यात्रियों को फ्लाइट की देरी के बारे में पूछताछ करते हुए और समाधान ढूंढते हुए दिखाया गया है। इंडिगो फ्लाइट की देरी और इस लापरवाही भरे बर्ताव से सभी यात्री गुस्से और हताशा में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंप्लेन में इस कदर झगड़ने लगे पति-पत्नी, दिल्ली में उतारनी पड़ी बैंकॉक की फ्लाइट

 

Hindi News / National News / Indigo Flight delay: इंडिगो की उड़ान में हुई देरी, वजह बताया- पायलट जाम में फंस गया, कपिल शर्मा ने शेयर किया Video

ट्रेंडिंग वीडियो