मंगलवार को भी भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर मंगलवार 6 जून को राहुल गांधी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान राम और बजरंगबली का विरोध करना, मोहब्बत है? नड्डा ने मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी , कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और सुबोधकांत सहाय के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछे।
J.P. Nadda ने राहुल गांधी पर दागे सवाल
जेपी नड्डा ने पूछा कि …
– भगवान राम और बजरंग बली का विरोध करना, उनकी मोहब्बत है?
– समाज को तोड़ना, दंगे भड़काना ये है आपकी मोहब्बत?
– मुसलमान, दलितों के नाम पर झूठ बोलकर भारत को विदेशों में बदनाम करना, ये है आपकी देश के लिए मोहब्बत?
– देश के दो बार निर्वाचित प्रधानमंत्री को गालियां बकना, ये है आपकी मोहब्बत ?
– सेना का जज्बा तोड़ना, देश को कमजोर करना, क्या ये है आपकी मोहब्बत ?
– भगवान राम, बजरंग बली का विरोध, ये है आपकी मोहब्बत ?
– आतंकवादियों का समर्थन और उनका बचाव, ये है आपकी मोहब्बत की दुकान ?
लंदन दौर पर राहुल गांधी के बयान पर भी भड़के JP Nadda
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पलटवार तुरंत ही होता है। ऐसे कई उदाहरण हैं। लंदन यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कथिततौर पर दिए विवादित भाषण पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब देश विरोधी गतिविधियों का हिस्सा बन चुकी है। राहुल गांधी अब इस राष्ट्र विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं। ऐसे समय में जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां जी-20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं।