गुजरात की एक अदालत के राहुल गांधी को उनकी इस टिप्पणी पर कि, मोदी सरनेम वाले सभी चोर हैं। आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने के बाद से भाजपा राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें कायर कहा और ये भी कहा कि वो एक आदमी को बचाने के लिए सत्ता के पीछे छिपे हैं।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहाकि, मैंने पहली बार देखा है कि कोई मुद्दा आया हो। आरोप लगे लेकिन नेता उसपर जवाब देने को तैयार नहीं हैं। आजादी के बाद पहली बार देखा कि, कोई प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे रहा है। जवाब तो दूर प्रधानमंत्री तो अदाणी का नाम लेने को भी तैयार नहीं हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, यह जातिगत कार्ड पहले गुजरात में खेला गया था। अब यही कार्ड देश में खेला जा रहा है। गहलोत ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी और वे प्रचार कर रहे थे। भाजपा चुनाव हारने वाली थी लेकिन मोदी जी ने जातिगत कार्ड का आखिरी हथियार खेला।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग का सबसे ज्यादा ध्यान रखा। जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले वे उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के आदिवासी इलाकों में गए। ताकि लोगों को लगे कि वे भी महात्मा गांधी की भावना की तरह आदिवासियों के साथ हैं।
भाजपा के ओबीसी कार्ड पर राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहाकि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुझे कभी छोटा आदमी तो कभी कुछ और कहते हैं। क्या ये पिछड़े वर्ग का अपमान नहीं है, मैं भी पिछड़े वर्ग से हूं। आप ये बताए की नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग में आते हैं।