Himanchal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस बीच मौसम विभाग (IMD Alert) ने अगले चार दिन भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि और खोज एवं बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही आधिकारिक संख्या घोषित की जा सकती है। इस समय सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शवों को निकालना और राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल करना है।
IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने चार दिन भारी बारिश की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। शिमला के ही रामपुर में 1 अगस्त की सुबह बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हो गये थे। उसी दिन कुल्लू में बादल फटने के बाद सात लोग लापता हो गये थे। घरों को भी नुकसान पहुंचा था। मंडी के राजवन गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने से एक की मौत हो गई थी जबकि कई लापता हो गये थे।
बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। राज्य में पिछले दिनों बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शिमला के समेज में 2 अगस्त को बादल फटने से छह छात्र बह गये थे। स्कूल का भवन भी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था।
Hindi News / National News / Cloudburst In Himachal: हिमाचल में बादल फटने से मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार, बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी