scriptक्या कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर? CISF ने बताया सच | cisf Constable Kulwinder Kaur who slapped Kangana Ranaut transferred will be posted in Bengaluru | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर? CISF ने बताया सच

New Delhi: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बेंगलुरु में तबादला कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में अब CISF का बयान भी सामने आ गया है।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 07:47 pm

Prashant Tiwari

सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह से ही एक खबर वायरल हो रही है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बेंगलुरु में तबादला कर दिया गया है। और उसके साथ ही उसे नई तैनाती बेंगलुरु में मिली है। हालांकि अब CISF ने इसकी पूरी जानकारी दी है।
कुलविंदर को निलंबित किया गया था

बता दें कि इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर को निलंबित कर दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें बहाल कर दिया गया है और उनकी तैनाती बेंगलुरु में की गई है। कौर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि सीआईएसएफ कांस्टेबल को शुरू में हिरासत में लिया गया था। लेकिन बाद में निलंबित कर दिया गया था।
कंगना ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सीआईएसएफ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
कंगना के बयान से नाराज थी कौर

कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा था, “मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा गया, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन पंजाब में आतंकवाद को लेकर चिंतित हूं।” पिछले ढाई साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रही कांस्टेबल को घटना के बाद टेलीविजन चैनलों पर यह कहते हुए देखा गया कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से नाराज थी। कौर ने कहा, “उन्होंने (कंगना) बयान दिया कि किसान 100 रुपये के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।”
CISF ने बताई सच्चाई
बता दें कि इस खबर को लेकर CISF ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही कुलविंदर को नई तैनाती मिली है। मीडिया में चल रही खबरें निराधार है। और उसकेल खिलाफ जांच की जा रही है।

Hindi News/ National News / क्या कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर? CISF ने बताया सच

ट्रेंडिंग वीडियो