एनबीसीसी के पूर्व CGM के घर CBI की रेड, करोड़ों का कैश बरामद, काउंटिंग अब भी जारी
क्या है मामला?दरअसल, करती चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने साल 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने के बदले लाखों में रिश्वत ली थी। तब पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे। इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई का कहना है कि वीजा के लिए लेन-देन हुआ था और ये काम विदेश से किया गया था। इस संबंध में आज 9 स्थानों पर छापेमारी सीबीआई ने की थी। ये छापेमारी करती चिदंबरम के जोरबाग स्थित आवास, चेन्नई, ओडिशा, मुंबई, पंजाब आदी लोकेशन पर हुई। इस मामले में पी चिदंबरम को भी सीबीआई समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।