राष्ट्रीय

सरकार गरीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे वरना जल्द ही उप राज्यपाल और सरकार का करेंगे घेराव-चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी

चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सरकार ग़रीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे क्योंकि यह ज़मीन सरकार द्वारा ही इनको आवंटित की गई थी।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 09:25 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: पपरावट गाँव में बुलाई गई एक पंचायत की अध्यक्षता करते हुए पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर और भूमिहीनों को आवंटित की गई ज़मीन पर क़ब्ज़े का मामला उठाया।
चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने भूमिहीनों को मालिकाना हक़ देने की बात कही। पिछले दिनों मंडेला खुर्द गाँव वे आस पास के गांवों में फ्लड एवं फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा भूमिहीनों को 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत  74/4 वाली कृषि योग्य भूमि आवंटित भूमि पर सरकारी क़ब्ज़ा लेने का प्रयास किया गया। पीड़ितों ने पंचायत को सारी जानकारी दी।
चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सरकार ग़रीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे क्योंकि यह ज़मीन सरकार द्वारा ही इनको आवंटित की गई थी। इस तरीक़े से इनसे ज़मीन छीनना इनके साथ अन्याय है और इस अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मंत्री से मिलकर इनकी बात रखेंगे। सरकार ने जल्द इस मामले का संज्ञान नहीं लिया तो ग्रामीण अगली पंचायत उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री के घर के बाहर ही करेंगे।
पंचायत में शामिल हाने लोगों ने कहा कि इस सब ग़रीब परिवार के लोग हैं इनके साथ ही इस तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार जल्द से जल्द इनको मालिकाना हक़ देने का प्रावधान करे क्योंकि दिल्ली के वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी था इनको मल्लिका नाग देने की बात कही थी।
पिछले दिनों जब आंदोलन किया तब दिल्ली के मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल से मिलकर इस बात को रख चुके थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द भूमिहीन किसानों को मालिकाना हक़ दिया जाएगा। लेकिन आठ महीने बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही दिल्ली में बंद पड़े म्यूटेशन को लेकर सरकार हमारे मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करें अन्यथा पूर्व की तरह एक बड़ी पंचायत करके सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन तेज किया जाएगा।
पंचायत मैं मौजूद रहने वालो में रणधीर मुँढ़ेला,अशोक पपरावत ,चौ धर्मपाल प्रधान बाक्क़रगढ़,चौ धर्मबीर प्रधान मुँढ़ेला खुर्द , करमबीर टायसन शामिल हैं।

Hindi News / National News / सरकार गरीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे वरना जल्द ही उप राज्यपाल और सरकार का करेंगे घेराव-चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.