सरबजीत कौर आप पार्टी को हराकर बनीं चंडीगढ़ की मेयर
36 सदस्यीय विधानसभा में मेयर चुनाव में 28 वोट पड़े। इस दौरान कांग्रेस के 7 पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद सदन से नदारद रहे। पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी के लिए 14 वोट और आम आदमी पार्टी के लिए 13 वोट घोषित किए। आप का एक वोट खारिज कर हो गया। चंडीगढ़ में बड़ी पार्टी होने के बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) मेयर का चुनाव नहीं जीत पाई।
पंजाब: BSF ने फिरोजपुर से जब्त की पाकिस्तानी नाव, तलाशी अभियान जारी
पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप
मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आप ने विधानसभा भवन के अंदर ही विरोध करना शुरू कर दिया। पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। पीठासीन अधिकारी बीजेपी के ही पार्षद हैं। आम आदमी पार्टी के पार्षद ने हंगामा किया और हाथापाई तक की नौबत आई। मेयर की कुर्सी के पीछे ही आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए हैं। डीसी विनय प्रताप सिंह को भी मौके पर रोक लिया गया है। नगर निगम के अंदर मार्शल बुलाए गए हैं।