scriptChandigarh: ऐतिहासिक तीन आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना चंडीगढ़, अमित शाह ने दी बधाई | Chandigarh became first state in India to fully implement the three historic criminal laws Amit Shah congratulated pm modi bns bna bnss | Patrika News
राष्ट्रीय

Chandigarh: ऐतिहासिक तीन आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना चंडीगढ़, अमित शाह ने दी बधाई

Chandigarh Became in India Implement Three Criminal Laws: चंडीगढ़ देश में ऐतिहासिक तीन आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 07:00 pm

Akash Sharma

Chandigarh became the first state in India to fully implement the three historic criminal laws.

Chandigarh became the first state in India to fully implement the three historic criminal laws

Chandigarh Became in India Implement Three Criminal Laws: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चंडीगढ़ को बधाई दी। चंडीगढ़ देश में ऐतिहासिक तीन आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) को भी 3 साल के भीतर पूरे देश में पूरी तरह से लागू किया जाएगा। चंडीगढ़ में आज तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने इसे ‘भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए स्वर्णिम दिन’ करार दिया।
Amit Shah on Chandigarh
Amit Shah on Chandigarh

‘भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए एक स्वर्णिम दिन’


अमित शाह ने कहा, ‘आज भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए एक स्वर्णिम दिन है, क्योंकि आज के दिन चंडीगढ़ तीनों नए आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाली पहली इकाई बन गई है। पुलिस, जेल, न्यायपालिका, अभियोजन और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL), ये सभी नए कानूनों को पूरी तरह से लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। पिछले आपराधिक कानून, अर्थात् भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) और साक्ष्य अधिनियम केवल अंग्रेजों की सुरक्षा के लिए थे।’

‘सजा के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए बने नए कानून’


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘पहले के कानून 160 साल पुराने थे। वे ब्रिटिश संसद में बनाए गए थे, वे ब्रिटिश शासन की रक्षा के लिए थे, आम लोगों के लिए नहीं। पीएम मोदी ने जो कानून बनाए हैं, वे भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं। इन कानूनों में सजा के लिए कोई जगह नहीं है, बल्कि न्याय के लिए है। इसे तीन साल के भीतर पूरे देश में लागू किया जाएगा।’

Hindi News / National News / Chandigarh: ऐतिहासिक तीन आपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना चंडीगढ़, अमित शाह ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो