केंद्र सरकार ने पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि ओमिक्रॉन के अलावा, डेल्टा वेरिएंट अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है। ऐसे में स्थानीय और जिला स्तर पर अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त और त्वरित नियंत्रण कार्रवाई की आवश्यकता है।
सरकार ने राज्यों को चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन से स्थिति बिगड़े इससे पहले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना को लेकर तुरंत एक्शन लें। केंद्र ने कहा कि अभी हमारे पास समय है कि राज्य स्तर पर तैयारी कर इस वेरिएंट को फैलने से रोका जाए, जिससे जिला स्तर पर निर्णय लेने की नौबत ही न आए।
ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे ज्यादा इन लोगों को है खतरा, इस लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं…
इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों से क्रिसमिस और नए साल को होने वाली पार्टियों पर भी ध्यान देने की बात कही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना नियमों का उल्लंघन न हो, इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएं।