scriptCBSE Exam 2024 : बदल गया 10वीं और 12वीं परीक्षा का पैटर्न, जानिए कैसे होगी आपकी परीक्षा और कैसे मिलेंगे नंबर | CBSE Changed Exam Pattern of 10th and 12th Know How You Will Good Marks In Examination | Patrika News
राष्ट्रीय

CBSE Exam 2024 : बदल गया 10वीं और 12वीं परीक्षा का पैटर्न, जानिए कैसे होगी आपकी परीक्षा और कैसे मिलेंगे नंबर

CBSE Exam New Pattern 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का पूरा ढांचा इस बार बदल दिया है। इस बार बहुत ज्याया याद रखे जाने वाले प्रश्नों को तरजीह नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अब छात्र अपना मनपसंद विषय बिना किसी बाधा के चुन सकते हैं।

Sep 10, 2023 / 10:42 pm

Anand Mani Tripathi

cbse_exam_new_pattern_2024.png

CBSE New Exam Pattern 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 में होने जा रही परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से बदल गया है। नए पैटर्न को समझाने के लिए बोर्ड ने सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। सैंपल पेपर में बदलाव को साफ देखा जा सकता है। बदलाव के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को सैंपल पेपर के माध्यम से इस बदलाव को जरूर समझना होगा। तभी बेहतर नंबर आएंगे। सैंपल पेपर छात्र यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस तरह से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में दिए गए उत्तर पर किस तरह की मार्किंग होगी। सीबीएसई ने अपने यह नए सैंपल पेपर आधिकारिक www. cbse.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इन्हें कोई भी सीबीएसई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।


अब कंपीटेंसी बेस्ट होंगे सवाल
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि 50 फीसदी सवाल एनालिटिकल और कॉन्‍सेप्‍ट बेस्‍ड सवाल ज्यादा होंगे। इसके साथ 50 फीसदी प्रश्न एमसीक्‍यू और एक और दो नंबर के लिए होंगे। इस दोनों माध्यम से छात्रों की समझ का आंकलन किया जाएगा। इससे कोचिंग और याद रखने की आवश्यकता में कमी आएगी।

अब विषयों का चयन असीमित
बोर्ड ने सबसे बड़ा बदलाव यह किया है कि अब 11वीं और 12वीं में विषयों का चयन असीमित कर दिया है। अब कोई भी छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में अपनी पसंद का विषय चुन पाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अब कक्षा 11 और 12 के छात्रों को कम से कम दो भाषाएं पढ़नी होंगी। इसमें से एक भारतीय भाषा होगी।

यह भी पढ़ें

आ गया CBSE का टाइम टेबल, जानिए कब से होगी परीक्षा

Hindi News / National News / CBSE Exam 2024 : बदल गया 10वीं और 12वीं परीक्षा का पैटर्न, जानिए कैसे होगी आपकी परीक्षा और कैसे मिलेंगे नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो