scriptबजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन | budget 2024 good news for modi government gst collection increased by 10 percent in january reached above 1.72 lakh crore rupees | Patrika News
राष्ट्रीय

बजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

बजट से पहले जीएसटी कलेक्शन के जो आंकड़े आए हैं इससे सरकार को बड़ी राहत मिलेगी। जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत होता है।

Feb 01, 2024 / 09:05 am

Paritosh Shahi

gst_jan.jpg

अंतरिम बजट पेश होने से पहले सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर खुशखबरी मिली गई। इस साल जनवरी महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व जनवरी 2023 के 155,922 करोड़ रुपये के आंकड़ों की तुलना में 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1,72,129 करोड़ रुपये हो गया। यह देश में आर्थिक गतिविधियों के उच्च स्तर को दर्शाता है। बता दें कि यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक संग्रह है और इस वित्तीय वर्ष में 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का संग्रह वाला यह तीसरा महीना है। सरकार ने आईजीएसटी संग्रह से सीजीएसटी को 43,552 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 37,257 करोड़ रुपए दिए हैं।

https://twitter.com/hashtag/GST?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

वित्त मंत्रालय ने क्या बताया

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में कुल जीएसटी कलेक्शन 172129 करोड़ रुपये रहा है। सरकार ने एकिकृत जीएसटी संग्रह में से सीजीएसटी 43552 करोड़ रुपये और 37257 करोड़ रुपये एसजीएसटी में दिये है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 40057 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 33652 करोड़ रुपये दिये है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी तक 10 महीने में जीएसटी संग्रह 16.69 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 14.96 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।

क्यों बढ़ रहा कलेक्शन

केंद्र सरकार जीएसटी सिस्टम को लगातार बेहतर बना रही है। इसमें कई तरह से सुधार किए जा रहे हैं। तमाम विपरीत परिस्थितिओं के बावजूद इकोनॉमी में आती मजबूती, त्योहारी सीजन में खरीद और जीएसटी में सरकार की ओर से किए गए सुधार कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।

सरकार के लिए क्यों महत्वपूर्ण है जीएसटी कलेक्‍शन

सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन आय का एक बड़ा स्त्रोत है। इन पैसों का इस्‍तेमाल सरकारी कार्यक्रमों और जनहित में लाई गई योजनाओं में किया जाता है। जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी इकोनॉमी की मजबूती का संकेत होता है। इससे पता चलता है कि लोग के पास पैसा है और वो खर्च भी कर रहे हैं। इससे अर्थव्यवस्था स्वस्थ रहता है।

Hindi News / National News / बजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो