scriptबेंगलूरु में ब्रिटेन के King Charles किस बीमारी का इलाज कराने आए थे? पत्नी के साथ Dr Issac Mathai के सेंटर में मनाया अपना जन्मदिन | BritainS King Charles came to Bangalore for Cancer treatment He celebrated his birthday with his wife in India | Patrika News
राष्ट्रीय

बेंगलूरु में ब्रिटेन के King Charles किस बीमारी का इलाज कराने आए थे? पत्नी के साथ Dr Issac Mathai के सेंटर में मनाया अपना जन्मदिन

Britain Kings Charles: ब्रिटेन के किंग और उनकी पत्नी चार दिन के लिए बेंगलूरु आए थे। उनके इस दौरे को गुप्त रखा गया था।

बैंगलोरOct 31, 2024 / 03:23 pm

स्वतंत्र मिश्र

Britain’s King Charles: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (Queen Camilla) चार दिन के बेंगलूरु दौरे के बाद बुधवार को स्वदेश रवाना हो गए। उनके निजी दौरे को गुप्त रखा गया। दोनों ने बेंगलूरु के बाहरी इलाके के एक हेल्थ सेंटर में चार दिन बिताए। सेंटर आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि कैंसर से पीड़ित किंग चार्ल्स ने यहां इलाज कराया। ब्रिटेन का राजा बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा (Britain King Charles First visit to India) थी।

कौन है इशाक मथाई?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार्ल्स और कैमिला समोआ में राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के बाद 27 अक्टूबर को सीधे बेंगलूरु पहुंचे थे। उन्होंने यहां किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। शाही दंपती ने सेंटर में योग, ध्यान और अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों में भाग लिया। उनका प्रवास कायाकल्प पर केंद्रित था। आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को उनकी दिनचर्या में शामिल किया गया। उपचार प्रक्रिया बढ़ाने के लिए दोनों को विशेष आहार दिया गया। किंग चार्ल्स ने 2019 में इसी सेंटर में 71वां जन्मदिन मनाया था। सेंटर चलाने वाले डॉ. इसाक मथाई (Dr. Issac Mathai) भारत की उन चंद हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें बकिंघम पैलेस ने चार्ल्स के राज्याभिषेक में आमंत्रित किया था।

दिवाली उत्सव में भी शामिल हुए दंपती

हेल्थ सेंटर के 30 एकड़ के ऑर्गेनिक फार्म में ब्रिटेन के राजा का हर दिन सुबह योग से शुरू होता था। उसके बाद नाश्ता और पुनर्जीवन उपचार होते थे। दोपहर के भोजन के बाद आराम और फिर से उपचार का दौर चलता था, जो ध्यान सत्र के साथ खत्म होता था। शाही दंपती ने सेंटर में दीपावली का उत्सव भी मनाया। चार्ल्स पिछले एक दशक में इस सेंटर का नौ बार दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंIIT Delhi के चार स्टूडेंट्स ने बनाया AI Home Gym, इसकी खासियत देख Anand Mahindra ने भी बांधे तारीफों के पुल, आप भी जानें

Hindi News / National News / बेंगलूरु में ब्रिटेन के King Charles किस बीमारी का इलाज कराने आए थे? पत्नी के साथ Dr Issac Mathai के सेंटर में मनाया अपना जन्मदिन

ट्रेंडिंग वीडियो