script‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग | Boy chants slogans against Hindus, Christians at PFI rally in Kerala | Patrika News
नई दिल्ली

‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग

सोशल मीडिया पर PFI के इस प्रोटेस्ट मार्च का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग बच्चा हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ नफरती और भड़काऊ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

नई दिल्लीMay 23, 2022 / 04:18 pm

Archana Keshri

'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग

‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा केरल के अलाप्पुझा शहर में शनिवार को ‘सेव द रिपब्लिक’ अभियान के तहत एक विरोध मार्च का आयोजन किया गया। PFI के इस विरोध मार्च का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग बच्चा हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ घृणित और भड़काऊ नारे लगा रहा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामले में संबंधितों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं, केरल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
इस विरोध मार्च में PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमा अब्दुल सलाम भी मौजूद थे। इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों का आरोप है कि ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ अब नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज को भड़काने और देश का माहौल खराब करने के लिए कर रहा है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता के कंधे पर बैठकर नारे लगाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वह यह कहता नजर आया, “‘हम एक दिन बाबरी और ज्ञानवापिया दोनों में सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह। संघियों, तुम यह बात समझते हो।”
बच्चा आगे कहता है, “हिंदुओं को अपने अंतिम संस्कार के लिए चावल रखना चाहिए और ईसाइयों को अपने अंतिम संस्कार के लिए सुगंधित धूप, अगरबत्ती रखना चाहिए। अगर आप शालीनता से रहते हैं तो आप हमारी भूमि में रह सकते हैं और यदि अच्छे से नहीं रहते हैं तो हम आजादी जानते हैं। शालीनता से जियो।”
https://twitter.com/hashtag/PFI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसके आगे बच्चे ने कहा, “ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में दफन होंगे। लेकिन संघियों तुम ये याद रखना, हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे। अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के पूर्व पीएम के बेटे नमल राजपक्षे ने भारत बताया ‘बड़ा भाई’, मानवीय सहायता के लिए किया धन्यवाद

इस विरोध मार्च को लेकर हिंदू संगठनों का कहना है की रैली के दौरान केरल पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन उन्होंने और न ही PFI के नेताओं ने बच्चे को ऐसा करने से रोका। दूसरी तरफ PFI के अधिकारियों का कहना है की इस रैली के लिए उन्होंने अधिकृत नारे तय कर रखे थे, ये नारा उनमें से नहीं था। रैली में कई शहरों के लोग शामिल हुए थे। जब कार्यकर्ताओं ने यह नारा सुना तो उसे लगाने से रोका गया। मामले की आगे जांच जारी है।
तो वहीं अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा, “मामले में कठोर कार्रवाई होना चाहिए। यह संज्ञेय अपराध है। बच्चों से नारेबाजी कराना बाल श्रम कानून के खिलाफ है। हम संबंधित जिला कलेक्टर को मामले में FIR दायर करने के लिए पत्र लिख रहे हैं।”

यह भी पढ़ें

जापान में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों से की मुलाकात

Hindi News / New Delhi / ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो