scriptदिल्ली में 40 स्कूलों को बम की धमकी, फिरौती में मांगी इतने डॉलर, CM आतिशी और केजरीवाल का BJP पर हमला | Bomb threat to 40 schools in Delhi, CM Atishi and Kejriwal attack BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में 40 स्कूलों को बम की धमकी, फिरौती में मांगी इतने डॉलर, CM आतिशी और केजरीवाल का BJP पर हमला

Bomb Threats School: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और भाजपा पर हमला बोला है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 10:19 am

Shaitan Prajapat

Bomb Threats School: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को राजधानी के कई बड़े स्कूलों सहित 40 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। सभी स्कूलों में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें तैनात हैं और जांच जारी है। बम की धमकी पर अब राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और भाजपा पर हमला बोला है।

मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो…

ईमेल में लिखा गया था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। मेल में लिखा था, बम धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि तुम सब इसी लायक हो। मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


दिल्ली में ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही : आतिशी

सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिख, दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। राजधानी में आए दिन ऐसी अप्रिय घटनाएं देखने को मिल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो गई है।

अमित शाह को आकर देना चाहिए दिल्ली वालों को जवाब: केजरीवाल

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के पोस्ट को शेयर किया, जिसमें दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में बताया।

दिल्ली में 40 स्कूलों को बम की धमकी

गौरतलब है कि रविवार सुबह दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूल डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका सहित करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी ई-मेल के जरिए दी है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन सभी बच्चों को घर भेज दिया है। धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे।

Hindi News / National News / दिल्ली में 40 स्कूलों को बम की धमकी, फिरौती में मांगी इतने डॉलर, CM आतिशी और केजरीवाल का BJP पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो