scriptBJP मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देगी, जैसे कांग्रेस ने दिया, गृहमंत्री अमित शाह ने किया वादा | BJP will not give reservation to Muslims like Congress did in karnataka Home Minister Amit Shah promised | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देगी, जैसे कांग्रेस ने दिया, गृहमंत्री अमित शाह ने किया वादा

Amit Shah: हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण नहीं होने देंगे।

सोनीपतJul 16, 2024 / 04:31 pm

Prashant Tiwari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। अगर वो हरियाणा में सत्ता में आती है तो यहां भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही पिछड़े वर्गों के खिलाफ रही है। “1957 में ओबीसी आरक्षण के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे सालों तक लागू नहीं किया। 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 1990 में जब इसे पेश किया गया तो राजीव गांधी ने दो घंटे 43 मिनट का भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।”
मोदी के 71 में से 27 मंत्री OBC से
उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने ही पूरे देश को बताया कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़ों की सरकार है। अमित शाह ने कहा, “भाजपा ने देश को पहला सशक्त पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री देने का काम किया है। केंद्र में 71 में से 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं।” गृह मंत्री ने ओबीसी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के कामों को गिनाया और कहा कि उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके लिए आरक्षण सुनिश्चित किया।
BJP will not give reservation to Muslims like Congress did in karnataka Home Minister Amit Shah promised
मुस्लिमों को नहीं देंगे आरक्षण- अमित शाह

उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण नहीं होने देंगे।” उन्होंने कांग्रेस नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा, “मैं एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आएं।” हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। भाजपा यहां अकेले चुनाव लड़ने वाली है। उसकी नजर पिछड़े वर्ग को लुभाने पर है, जिनकी राज्य में 27 फीसदी हिस्सेदारी है। तीन सप्ताह से भी कम समय में अमित शाह का यह दूसरा हरियाणा दौरा है। इससे पहले गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने किया।

Hindi News/ National News / BJP मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देगी, जैसे कांग्रेस ने दिया, गृहमंत्री अमित शाह ने किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो