scriptपंजाब और किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फंसी कंगना रनौत, बीजेपी ने किया कनारा, दी यह चेतावनी | BJP sidelines Kangana Ranaut's statement regarding farmers' movement and Punjab | Patrika News
राष्ट्रीय

पंजाब और किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फंसी कंगना रनौत, बीजेपी ने किया कनारा, दी यह चेतावनी

किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब (Punjab) को भी बांग्लादेश (Bangladesh) बना दिया जाता। किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवी हिंसा हुई और वहां रेप और हत्याएं भी हुई थीं।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 11:14 am

Ashib Khan

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश (Bangladesh) बना दिया जाता। किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवी हिंसा हुई और वहां रेप और हत्याएं भी हुई थीं। कंगना के इस बयान को लेकर विपक्ष भी बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस (Congress) ने कंगना पर NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अब कंगना के इस बयान पर बीजेपी ने भी किनारा काट लिया है। बीजेपी ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 
बीजेपी ने कंगना को दी चेतावनी

बीजेपी ने किसान आंदोलन को लेकर कंगना द्वारा दिए गए बयान से किनारा काट लिया। बीजेपी ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी कंगना के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना को न तो अनुमति है और न ही वो बयान देने के लिए अधीकृत है। बीजेपी की ओर से कंगना को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भाजपा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत्तसंकल्पित है। 
कांग्रेस ने NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग

कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कंगना रनौत पर NSA के तहत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से अपील की कि कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। 

Hindi News / National News / पंजाब और किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फंसी कंगना रनौत, बीजेपी ने किया कनारा, दी यह चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो