बीजेपी ने कंगना को दी चेतावनी बीजेपी ने किसान आंदोलन को लेकर कंगना द्वारा दिए गए बयान से किनारा काट लिया। बीजेपी ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी कंगना के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना को न तो अनुमति है और न ही वो बयान देने के लिए अधीकृत है। बीजेपी की ओर से कंगना को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भाजपा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत्तसंकल्पित है।
कांग्रेस ने NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कंगना रनौत पर NSA के तहत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से अपील की कि कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।