जानिए किसका कटा टिकट किसको मिला मौका
-चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर की जगह संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार। – मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को मिला टिकट। – कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर बने उम्मीदवार।
– इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी , रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया । – फूलपुर से प्रवीण पटेल , वर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट कटा । – बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट । कर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को टिकट ।
– ग़ाज़ीपुर से पारस नाथ राय उम्मीदवार । – मछली शहर से बीपी सरोज लड़ेंगे। – आसनसोल का टिकट अब एसएस अहलूवालिया को दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Delhi CM: सीएम अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर दूसरा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में नहीं मिली राहत