scriptDelhi Coaching Incident: छात्रों की मौत के बाद सड़क पर उतरे BJP के सभी 7 सांसद, राष्ट्रपति से की ये मांग | BJP protest over death of 3 upsc students in delhi demand Kejriwal government dismissed | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Coaching Incident: छात्रों की मौत के बाद सड़क पर उतरे BJP के सभी 7 सांसद, राष्ट्रपति से की ये मांग

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 06:09 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव किया और राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। 
राष्ट्रपति से की ये मांग
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रपति से केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठाई। कहा, “भाजपा की मांग है कि दिल्ली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजेंद्र नगर की घटना एक त्रासदी है। लेकिन, ये त्रासदी नहीं, एक हत्या है। दुर्गेश पाठक जो पूरे कॉरपोरेशन के भीष्म पितामह बने हुए हैं। उनकी पार्षद ने राजेंद्र नगर में भ्रष्टाचार किया है।”
उन्होंने दिल्ली सरकार और एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा, “बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं की गई और इसका खामियाजा बच्चों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। राजेंद्र नगर में बच्चों के साथ हादसा नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है। दिल्ली में सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की है, एलजी की नहीं।”
बच्चों की जान जाने के बाद सफाई करा रही आप सरकार
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की नेता प्रियाल भारद्वाज ने कहा, “देश के कोने-कोने से छात्र दिल्ली में पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन, राजेंद्र नगर में जो हुआ वह एक दु:खद घटना है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जिनके बच्चों की डूबने से मौत हो गई।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में 10 साल पहले भी बरसात होती थी। लेकिन, वर्तमान समय में जो स्थिति है वो सरकार के लिए शर्मनाक है। जब बच्चों की जान चली गई, तब जाकर दिल्ली सरकार और एमसीडी नालों की सफाई करा रही है।”
BJP protest over death of 3 upsc students in delhi demand Kejriwal government dismissed
राव आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने राव आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट ले गई, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि 27 जुलाई को राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था। जिससे वहां मौजूद तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई।

Hindi News / National News / Delhi Coaching Incident: छात्रों की मौत के बाद सड़क पर उतरे BJP के सभी 7 सांसद, राष्ट्रपति से की ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो