बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं खुशबू सुंदर-
अन्नामलाई ने एक ट्वीट में खुशबू को एनसीडब्ल्यू सदस्य के पद के लिए नामांकन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उनके अथक प्रयास और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई की पहचान है। खुशबू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अन्नामलाई हमेशा उनके लिए एक महान प्रोत्साहन रहे हैं। खुशबू प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अपने बयानों के लिए चर्चा में रही हैं।
मोदी और भारत सरकार का जताया अभार-
दूसरी ओर NCW की सदस्य नियुक्त किए जाने पर खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं नारी शक्ति की रक्षा, संरक्षण और पोषण के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।”
कौन हैं खुशबू सुंदर, जो बनी महिला आयोग की सदस्य-
खुशबू सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ (1980) से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया, दर्द का रिश्ता जैसी कई हिंदी हिट फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के अलावा वह कई तेलगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं।
2010 में राजनीति में आई खुशबू सुंदर, तीन साल से बीजेपी में-
खुशबू सुंदर ने साल 2010 में अपने राजनीतिक करियर को शुरू किया था। सबसे पहले वो डीएमके में थी। 2010 से 2014 तक डीएमके में रहीं। 2014 में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कांग्रेस को ज्वाइन किया। तीन साल पहले 2020 में वह पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। अब भाजपा ने उन्हें महिला आयोग का सदस्य बनाकर बड़ा इनाम दिया है।
यह भी पढ़ें – अमीरों की लिस्ट में 38वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कहर अब भी जारी