‘राम भक्त और मोदी के शेर अब पूरे भारत में गली-गली घूम रहे हैं’
राणा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह यह कहती हुई सुनी जा सकती हैं, “ओवैसी ने एक भाषण में कहा कि उन्होंने अपने भाई को नियंत्रण में रखा है और वह एक तोपची हैं। ऐसी तोपें हम सजावट के लिए अपने घर के बाहर रखते हैं। राम भक्त और मोदी जी के शेर अब पूरे भारत में गली-गली घूम रहे हैं। मैं हैदराबाद आ रही हूं, मैं देखना चाहूंगी कि मुझे कौन रोकता है?”
’15 सेकंड के पुलिस हटे तो भाइयों को यह पता नहीं चलेगा…’
इससे पहले राणा ने ओवैसी और उनके भाई पर हमला करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को “15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो भाइयों को यह पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आया था और कहां चला गया।” इस टिप्पणी की तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और असदुद्दीन ओवैसी ने आलोचना की।
‘हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकेंगी माधवी लता’
नवनीत राणा ने अपने भाषण में यह कहा था कि माधवी लता “निश्चित रूप से हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकेंगी” और दावा किया कि कांग्रेस या एआईएमआईएम के लिए मतदान करने वाला कोई भी व्यक्ति केवल पाकिस्तान के पक्ष में मतदान करेगा। नवनीत की इस बयान की भी विपक्षी नेताओं ने आलोचना की थी। महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व निर्दलीय सांसद राणा पर हाल ही में यह कहने के लिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था कि “कांग्रेस को वोट देना, पाकिस्तान के लिए वोट देना है”।