इसके अंतर्गत भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 17 संसदीय और 144 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पवन कल्याण की जनसेना (JSP) दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आंध्रप्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा को 25 सीट हैं।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तीनों दल जल्द ही बाकी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। चुनाव को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 से 20 मार्च के बीच चुनावी सभा कर सकते हैं।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने खुद 370 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में पार्टी हर तरह के दांवपेंच अपना रही है।