आज पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने मंगलवार देर रात इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट जारी कर अपनी नाराजगी जाहीर की थी। लेकिन पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दिया। उन्होंने आज की नामांकन सभा में नजर अंदाज किए जाने को नोनिया समाज का अपमान बताया। बता दें कि गणेश भारती जनता दल (यू) से राजद में आए थे।
लालू यादव ने इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना स्टार प्रचार भी बनाया था। बता दें कि इन दिनों राजद में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। मंगलवार को पांच के विधायक और एक बार के सांसद रामा सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।