scriptBihar Politics: राजद में नहीं थम रहा इस्तीफों का सिलसिला, तीसरे चरण के वोटिंग से पहले स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी, लालू-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका | resignations is not stopping in RJD, star campaigner left the party before the third phase of voting, LaluTejashwi got a big shock | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Politics: राजद में नहीं थम रहा इस्तीफों का सिलसिला, तीसरे चरण के वोटिंग से पहले स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी, लालू-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका

Bihar: बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है।

पटनाMay 01, 2024 / 02:46 pm

Prashant Tiwari

बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश भारती ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक वह नामांकन सभा में खुद को नजर अंदाज किए जाने को लेकर नाराज थे।

पार्टी छोड़ने से पहले जाहीर की थी नाराजगी

आज पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने मंगलवार देर रात इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट जारी कर अपनी नाराजगी जाहीर की थी। लेकिन पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दिया। उन्होंने आज की नामांकन सभा में नजर अंदाज किए जाने को नोनिया समाज का अपमान बताया। बता दें कि गणेश भारती जनता दल (यू) से राजद में आए थे।

resignations is not stopping in RJD, star campaigner left the party before the third phase of voting, Lalu-Tejashwi got a big shock
राजद ने बनाया था स्टार प्रचारक

लालू यादव ने इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना स्टार प्रचार भी बनाया था। बता दें कि इन दिनों राजद में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। मंगलवार को पांच के विधायक और एक बार के सांसद रामा सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

राजद प्रत्याशी के नामांक में शामिल हुए बीजेपी के नेता

बता दें कि वैशाली सीट से राजद के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल किया। उस सभा में जिला भाजपा के भी नेता शामिल हुए। इसमें प्रत्याशी के छोटे भाई एवं पूर्व डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला के साथ दिख रहे हैं। वहीं, अविनाश तिरंगा ने मिस्ड कॉल पर ली गई भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है।

Hindi News / National News / Bihar Politics: राजद में नहीं थम रहा इस्तीफों का सिलसिला, तीसरे चरण के वोटिंग से पहले स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी, लालू-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो