scriptबिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 March को होगी वोटिंग | Bihar Legislative Council Elections 2023 Voting 5 seats March 31 | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 March को होगी वोटिंग

Bihar Legislative Council Elections 2023 Voting बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच है। अब देखना है कि, कौन जीतता है, महागठबंधन या भाजपा…

Mar 30, 2023 / 09:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bihar.jpg

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 March को होगी वोटिंग

बिहार विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के लिए शुक्रवार मार्च 31 को मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 48 उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों के बीच जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग.अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैंए जहां मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होना है।
कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
5 सीटों के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर लगेंगे

सभी 5 सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार में कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है। माना जा रहा है कि, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग कराई जा रही है। इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल 2 लाख 40000 बैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगी।

Hindi News / National News / बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 March को होगी वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो