कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
सभी 5 सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार में कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है। माना जा रहा है कि, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग कराई जा रही है। इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल 2 लाख 40000 बैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगी।