पलकें बिछाए बैठी है नीतीश सरकार
आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि एक ऑन ड्यूटी ऑफिसर के हत्या करने वाले के लिए नीतीश कुमार और उनकी पूरी सरकार पलके बिछाए बैठी है, और स्वागत के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है। क्योंकि उनका प्यारा दुर्दांत हत्यारा जेल से बाहर आ रहा है।
अपराधी को रिहा करने के लिए जेल मैनुअल बदल डाला!
आप यह सोचेंगे कि यह फैसला कैसे लिए गया तो, आपको बता दें कि पहले बिहार के जेल मैनुअल में लिखा था, कि सरकारी अफसर की ऑन ड्यूटी हत्या करने पर उम्र कैद की सजा खत्म होने पर रिहाई नहीं होगी। यानी अगर आप किसी सरकारी अफसर की हत्या करते हैं और अगर आप को उम्र कैद की सजा मिलती है तो जेल में आप अच्छा व्यवहार भी करते हैं फिर भी आप की रिहाई नहीं होगी।
लेकिन अब इस दुर्दांत अपराधी को निकालने के लिए नीतीश कुमार ने इस लाइन को ही हटा दिया है और इसे अपवाद की श्रेणी से हटाकर सामान्य श्रेणी में ला दिया। बदले हुए नियम के अनुसार, अब ऑन ड्यूटी सरकारी सेवक की हत्या अपवाद नहीं होगी। यानी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा करने वाले ऑफिसर की हत्या करने वाले हत्यारे अब हत्या करके जेल में कुछ दिन अच्छे से रहेंगे और बाहर आ जाएंगे।
पहले वाले कानून में यह प्रावधान नहीं था। इसीलिए माफिया आंनद मोहन जेल में था। यह बात तो सब जानते हैं की सत्ता और अपराध, अपराध और सत्ता का कैसा सम्बन्ध होता है। कोई किसी को ज्यादा दिन दुःख में नहीं देख सकता, दुःख से उबरने के लिए कोई न कोई उपाय हो ही जाता है ।
इस नये कानून से सीधा-सीधा गुंडों माफियाओं में यही मैसेज जाएगा कि सरकार अपने ऑफिसर अपने पुलिस के साथ नहीं बल्कि आपके साथ है। वह दिन दूर नहीं जब बिहार फिर से 90 के दशक में जाएगा। जब अपहरण एक उद्योग हुआ करता था। बालू माफिया समानांतर सरकार चलाते थे। कुछ जातियों के लोग हमेशा दहशत में रहा करते थे, टाइटल बदलकर उन्हें अपना जीवन जीना पड़ता था, ताकि कोई उनके जाति को जानकर उनकी हत्या ना कर दे।
इन सबके अलावा ज़रा आप सोचिए उस डीएम की पत्नी पर आज क्या बीत रही होगी, जिनके पति की ऑन ड्यूटी हत्या कर दी गई थी। आज उनका भरोसा कानून से इस कदर उठ गया होगा इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन नीतीश कुमार का क्या है, उनके लिए तो ईद और दीवाली दोनों एक साथ है। जब चाहे साथी बदल दिया, जब मन हुआ कानून बदल दिया। जो मन में आया कर दिया, शायद वो भूल जाते हैं की उनके एक छोटे से छोटे निर्णय का असर बिहार के सभी जनता पर पड़ता है ।