कांग्रेस नेता परशुराम तिवारी ने छोड़ी पार्टी
रामगढ़ सीट से आरजेडी से अजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है जो कि आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं। उनकी उम्मीदवारी के बाद इस इलाके से आने वाले पुराने कांग्रेस नेता परशुराम तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि परशुराम तिवारी करीब दो दशक तक कांग्रेस से जुड़े रहे। उन्होंने अपना इस्तीफा सीधा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है। दरअसल, रामगढ़ विधानसभा सीट से परशुराम तिवारी दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी आरजेडी की पिछलग्गू बनकर रह गई है। परिवारवाद के पोषक लोगों के बूते पर पार्टी और गठबंधन चल रहा है और अब कांग्रेस के साथ रहना मुमकिन नहीं है। इसलिए वह प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
13 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके हैं। इसलिए इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।