राष्ट्रीय

Ex CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, चुनाव से पहले ED को बड़ी मंजूरी

Ex CM Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में यह फैसला दिया था कि सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने से पहले संबंधित मंत्रालय से पूर्व मंजूरी लेनी होगी।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 09:20 am

Anish Shekhar

Ex CM Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दी गई थी और इसके बाद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए जा सकते हैं। इससे केजरीवाल के लिए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (जो 5 फरवरी को होने वाले हैं) से पहले राजनीतिक चुनौतियां और बढ़ सकती हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में यह फैसला दिया था कि सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने से पहले संबंधित मंत्रालय से पूर्व मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद, ईडी ने उपराज्यपाल को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया कि केजरीवाल “घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता” हैं और मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, AAP ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें उनका दावा है कि बिना पूर्व मंजूरी के आरोपपत्र दायर करना अवैध है।
यह घटनाक्रम केजरीवाल के लिए उनके राजनीतिक भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है, खासकर आगामी चुनाव को देखते हुए।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Ex CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, चुनाव से पहले ED को बड़ी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.