scriptलालू परिवार को मिली बड़ी राहत, राबड़ी, मीसा और हेमा को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल | Big relief to Lalu family, Rabri, Misa and Hema will not have to go to jail for the time being. | Patrika News
राष्ट्रीय

लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, राबड़ी, मीसा और हेमा को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल

Land for job scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज होने वाली सुनवाई के लिए राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ व्हील चेयर से कोर्ट पहुंची थीं।
 

Feb 09, 2024 / 02:21 pm

Prashant Tiwari

 Big relief to Lalu family, Rabri, Misa and Hema will not have to go to jail for the time being.

 

बिहार की सत्ता हाथ से जाते ही एक बार फिर से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हालांकि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में फंसे पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्य्मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों को ने बड़ी राहत दी है। बता दें कि कोर्ट ने 1 लाख के निजी मुचलके पर लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं, इस मामले में कोर्ट ने 28 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। इसके साथ ही कोर्ट की तरफ से आरोपियों की नियमित जमानत के लिए ईडी से जवाब मांगा है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

व्हील चेयर से सुनवाई के लिए पहुंचीं मीसा भारती

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज होने वाली सुनवाई के लिए राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ व्हील चेयर से कोर्ट पहुंची थीं। बता दें कि कोर्ट ने 1 लाख के निजी मुचलके पर लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को अंतरिम जमानत दे दी है।

क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला

लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने के एवज में उन्होंने बिहार में कई लोगों की जमीन औने-पौने दामों में खरीद ली। करीब दर्जन भर लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में बगैर विज्ञापन प्रकाशित कराए नौकरियां दी गईं। मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआइ ने पहले इसकी जांच प्रारंभ की थी। सीबीआइ की प्राथमिकी और उसके मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच प्रारंभ की और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

Hindi News / National News / लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, राबड़ी, मीसा और हेमा को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो