scriptगोमांस को लेकर बड़ा फैसला, असम के बाद इस राज्य में Beef बैन | Big decision regarding beef, after Assam, beef will be banned in Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

गोमांस को लेकर बड़ा फैसला, असम के बाद इस राज्य में Beef बैन

असम सरकार ने पूरे राज्य में गोमांस (Beef) पर बैन लगा दिया है। इसके बाद अब बिहार में गोमांस पर बैन लगाने की मांग की है। इस मुद्दे पर एनडीए में टेंशन बढ़ गई है और इस फैसले को लेकर जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां आमने-सामने है।

पटनाDec 08, 2024 / 03:55 pm

Devika Chatraj

Beef Ban: असम की सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। आपको बता दें की असम सरकार ने पूरे राज्य में गोमांस (Beef) पर बैन लगा दिया है। पुरे राज्य में अब किसी भी होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी ने असम के बाद क्या बिहार में गोमांस पर बैन लगाने की मांग की है। इस मुद्दे पर एनडीए में टेंशन बढ़ गई है और इस फैसले को लेकर जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां आमने-सामने है।

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने की मांग

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में गोमांस बैन करने की मांग की है। उन्होंने असम सरकार के फैसले को स्वीकार किया है। असम में हिंदू समाज के लोगों की आस्था का सम्मान किया गया है। बिहार में करोड़ों लोगों की आस्था गाय माता में है। उनकी हत्या कहीं से भी उचित नहीं है।

हिमंत बिस्वा की सोच नकारात्मक

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इस पर बड़ा बयान दिया है। खालिद अनवर ने कहा कि असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सोच नकारात्मक है। गोमांस पर बैन एनडीए का एजेंडा नहीं है। असम में मुस्लिम ईसाई हैं जिनका आहार ही यही है। वह लोग क्या करेंगे अब? असम सरकार का फैसला सही नहीं है। बिहार में गोमांस पर बैन नहीं लगेगा।

Hindi News / National News / गोमांस को लेकर बड़ा फैसला, असम के बाद इस राज्य में Beef बैन

ट्रेंडिंग वीडियो