scriptदिल्ली चुनाव से पहले Atishi सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में की बढ़ोतरी, 10 करोड़ की जगह मिलेंगे अब इतने रुपये | Big decision of Atishi government before Delhi elections, increase in MLA fund, instead of Rs 10 crore, now you will get this much money | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव से पहले Atishi सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में की बढ़ोतरी, 10 करोड़ की जगह मिलेंगे अब इतने रुपये

Delhi News: दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को वार्षिक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 07:56 pm

Ashib Khan

atishi

atishi

Atishi: दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को वार्षिक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया। साथ ही सीएम आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली में विधायक निधि देश में सबसे अधिक है। 

दिल्ली सरकार ने विधायकों का बढ़ाया फंड

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विधायकों का फंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक विधायक प्रति 5 करोड़ रुपये की राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार शहर के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, चाहे वे झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हों या बंगलों में।

मंत्री सौरभ ने कही ये बात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस साल दिल्ली के अंदर काफी ज्यादा बारिश हुई, जिससे सड़क टूट गईं, पार्कों की दीवार टूट गई। इसके आलावा कई अन्य समस्याएं सामने आई हैं। इन सभी कामों को कराने के लिए विधायकों को ज्यादा रकम की जरुरत पड़ती, इसलिए दिल्ली सरकार ने विधायकों का फंड बढ़ाया है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी।

Hindi News / National News / दिल्ली चुनाव से पहले Atishi सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में की बढ़ोतरी, 10 करोड़ की जगह मिलेंगे अब इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो