scriptINDIA गठबंधन बनने से पहले ही लगा दरकने, ममता बनर्जी ने 6 दिसंबर की बैठक में शामिल होने से किया मना | big blow to india alliance cm mamta banerjee will not attend-meeting on 6th december loksabha election 2024 assembly election results 2023 | Patrika News
राष्ट्रीय

INDIA गठबंधन बनने से पहले ही लगा दरकने, ममता बनर्जी ने 6 दिसंबर की बैठक में शामिल होने से किया मना

हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में आए चुनावी परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। 6 दिसंबर को होने वाली बैठक से पहले ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आने से मना कर दिया है।

Dec 04, 2023 / 08:40 pm

Paritosh Shahi

india_alliance_1.jpg

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली जीत और कांग्रेस पार्टी की हार के बाद इंडिया गठबंधन में विरोध के सुर तेज हो गए हैं। 6 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। बैठक में नहीं शामिल होने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बैठक के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं मिली। किसी ने मुझे इस बारे में नहीं बताया और ना ही मुझे फ़ोन कर सूचित किया गया। अगले छह से सात दिन उत्तरी बंगाल में एक कार्यक्रम में मुझे शामिल होना है। आगे उन्होंने बताया कि मैं अन्य योजनाएं भी बनाई हैं। ऐसे में अगर अब वे मुझे बैठक में शामिल होने के लिए बुलाते हैं तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं?

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

कांग्रेस पार्टी को उम्मीद थी कि एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी को हराने के बाद इंडिया गठबंधन में उनकी बारगेनिंग पॉवर बढ़ जाएगी। फिर उप्र, बंगाल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जहां लोकसभा की सीटों की संख्या ज्यादा है, वहां मनमुताबिक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रंचड जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा दी। 115 सीटों के साथ बीजेपी ने राजस्थान में दमदार की जबकि कांग्रेस को यहां महज 69 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, अन्य के खाते में भी 15 सीटें आईं।

बात एमपी की करें तो यहां बीजेपी 163 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगी, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी। जिस राज्य ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा चौंकाया वो है छत्तीसगढ़। यहां की बात करें तो बीजेपी 54 सीटों के साथ सत्ता परिवर्तन करने में कामयाब रही जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटों से संतोष करना पड़ा।

बीजेपी को हराने के लिए बना था इंडिया गठबंधन

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी, पीएम मोदी और एनडीए का मुकाबला करने के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस, टीएमसी, राजद, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल को साथ लाने का प्रयास किया था। दो बैठक होने के बाद इन विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया।

गठबंधन की पहली बैठक पटना में, दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी। 3 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम आ रहे थे, तब खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई। अब सभी की नजरें छह दिसंबर की इसी बैठक पर लगी है कि क्या ममता के बाद अखिलेश भी इस बैठक से खुद को दूर रखने का निर्णय लेते है। क्योंकि मप्र में उन्हें भी कांग्रेस ने पांच सीट देने से मना कर दिया था।

Hindi News / National News / INDIA गठबंधन बनने से पहले ही लगा दरकने, ममता बनर्जी ने 6 दिसंबर की बैठक में शामिल होने से किया मना

ट्रेंडिंग वीडियो