राष्ट्रीय

Big Accident : ट्रक ड्राइवर ने स्कूली बच्चों से भरी बस के उड़ाए परखच्चे, मौत से जूझ रहे 15 छात्र

Nellore School Bus Accident: मंगलवार को एक स्कूल बस में ट्रक ने पीछे से ऐसी टक्कर मारी की पूरी बस ही पलट गई। इसमें बस क्लीनर की मौत हो गई और 15 छात्र घायल हैं।

हैदराबादJul 02, 2024 / 02:27 pm

Anand Mani Tripathi

Nellore School Bus Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक ट्रक ने 36 छात्रों और शैक्षिणक कर्मचारियों से भरी बस में बहुत तेज टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस क्लीनर की मौत हो गई और 15 छात्र बहुत ही बुरी तरह से घायल हैं। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षामंत्री ने छात्रों की स्थिति की जानकारी ली और हादसे पर दुख जताया।
इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया है कि ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी की पूरी बस ही पलट गई। इसके कारण बस क्लीनर की पहचान डी चिन्ना मल्लेश्वर राव की मौत हो गई और 15 से अधिक छात्र घायल हैं। यह हादसा नेल्लोर जिले के कवाली में 16वें राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। सभी छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने एक्स पर लिखा है…”आज कावली के पास एक ट्रक के स्कूल बस से टकराने की घटना ने मुझे बहुत चिंतित कर दिया है। यह दुखद है कि एक दुर्घटना में एक क्लीनर की मौत हो गई। अधिकारियों को दुर्घटना में घायल बच्चों को तत्काल और बेहतर इलाज प्रदान करने का आदेश दिया गया है। स्कूल मालिकों को सभी बसें अच्छी हालत में रखने के लिए कहा गया है।

Hindi News / National News / Big Accident : ट्रक ड्राइवर ने स्कूली बच्चों से भरी बस के उड़ाए परखच्चे, मौत से जूझ रहे 15 छात्र

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.