बिहार में सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र में शनिवार को मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिलहाता गांव निवासी गीता देवी अपने पुत्र राजू कुमार वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सहलौर गांव के समीप मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Hindi News / National News / Big Accident : ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, घर में मच गया कोहराम