scriptBig Accident: दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत | Big Accident: Four youths died in a collision between two bikes in Katihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Big Accident: दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत

मृतकों में दो की पहचान कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका गांव निवासी सूरज कुमार सिंह और कृष्णा राम के रूप में की गयी है। दो अन्य युवक पूर्णिया जिले के सरसी इलाके के रहनेवाले हैं।

पटनाAug 05, 2024 / 04:49 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार में कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में चार युवकों की मौत हो गयी। बिहार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो बाइक पर सवार चार युवक सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मनिहारी घाट जल भरने जा रहे थे। इस दौरान कुमारीपुर कजरा गांव के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका गांव निवासी सूरज कुमार सिंह और कृष्णा राम के रूप में की गयी है। दो अन्य युवक पूर्णिया जिले के सरसी इलाके के रहनेवाले हैं। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Hindi News / National News / Big Accident: दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो