scriptगुजरात: भूपेंद्र पटेल ली CM पद की शपथ, PM मोदी, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता हुए शामिल | Bhupendra Patel took oath as Gujarat CM, Many big leaders including PM Modi, JP Nadda participated | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात: भूपेंद्र पटेल ली CM पद की शपथ, PM मोदी, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

भूपेंद्र पटेल ने आज लगातार दूसरी बार गुजरात CM पद की शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।
 

Dec 12, 2022 / 02:14 pm

Abhishek Kumar Tripathi

bhupendra-patel-took-oath-as-gujarat-cm-many-big-leaders-including-pm-modi-jp-nadda-participated.jpg

Bhupendra Patel took oath as Gujarat CM, Many big leaders including PM Modi, JP Nadda participated

गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP को 156 सीटों पर प्रचंड जीत मिलने के बाद आज भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की पद की शपथ ली। नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल सहित अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। वहीं 2 हजार से अधिक दूसरे नेता और 200 संत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह रिकॉर्ड जीत है, यहां आम आदमी पार्टी को धूल चला दी गई है। 2024 में NDA की 400 से ज़्यादा सीटें आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।”
वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता विजय रूपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है। सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी। अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा। अभी 16 से 17 लोग शपथ ले रहे हैं।”
 
https://twitter.com/ANI/status/1602220556111052800?ref_src=twsrc%5Etfw
BJP जो भी भूमिका देगी, उसे करूंगा स्वीकार: हार्दिक पटेल
भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा। मैं कम उम्र का विधायक हूं, विधायक की भूमिका मुझे निभानी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे। अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं है।
 
https://twitter.com/AHindinews/status/1602192478463234050?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा की ऐतिहासिक जीत
केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “सातवीं बार गुजरात में भाजपा की सरकार बनी हैं, यह एक ऐतिहासिक जीत है। इससे राज्य के मूड पर प्रभाव पड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन होगा।
 

Hindi News / National News / गुजरात: भूपेंद्र पटेल ली CM पद की शपथ, PM मोदी, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो