शनिवार-रविवार को बैंक बंद
आज से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। बुद्ध पूर्णिमा, नज़रुल जयंती/2024 आम चुनाव और शनिवार-रविवार सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह 23-26 मई तक चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान ग्राहकों को बैंक से संबंधित कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मई में बैंकों की 10 छुट्टियां
सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी सार्वजनिक बैंकों में इस महीने (मई 2024) कम से कम दस अवकाश हैं। इसमें हर दूसरे और चौथे सप्ताह शनिवार की छुट्टी और हर सप्ताह सभी गैर-कार्य रविवार शामिल हैं।
आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिज़र्व बैंक, राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के साथ मिलकर सालभर के लिए सभी बैंकों के अवकाश कैलेंडर निर्धारित करता है। सभी धार्मिक त्यौहार या क्षेत्रीय रीति-रिवाज एक समान रूप से नहीं मनाए जाते हैं। इसलिए उन्हें देशभर के सभी राज्यों में गैर-कार्य दिवस के रूप में चिह्नित नहीं किया जा सकता है।
बैंक की ये सेवाएं रहेगी जारी
हालांकि, छुट्टियों के दौरान बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी और आप जरूरी लेन-देन करने के लिए बैंकों की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।