scriptएटीएस का बड़ा खुलासा, दीपावली पर होना था आतंकी हमला, धनतेरस पर आने वाला था मैसेज | ATS reveals terrorists attack was planned to happen | Patrika News
राष्ट्रीय

एटीएस का बड़ा खुलासा, दीपावली पर होना था आतंकी हमला, धनतेरस पर आने वाला था मैसेज

एटीएस ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस दीपावली पर आतंकी हमले की योजना थी। एटीएस ने ने अपने खुलासे में यह भी बतया कि इस आतंकी हमले का मैसेज धनतेरस के दिन आने वाला था।

Nov 03, 2021 / 12:05 pm

Tanay Mishra

screenshot_2021-11-03_ats.png

ATS reveals terrorists attack was planned to happen on Diwali

नई दिल्ली। एटीएस (Anti Terrorist Squad / ATS) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में एटीएस ने बताया कि इस दीपावली पर आतंकी हमले की योजना थी और इस हमले के लिए मैसेज धनतेरस पर आने वाला था। एटीएस ने यह खुलासा हाल ही में एक पकड़े शख्स से पूछताछ के बाद किया है।
सदर कोतवाली इलाके से पकड़े गए युवक से पूछताछ में मिली जानकारी

एटीएस ने हाल ही में सदर कोतवाली इलाके से 4 युवकों को पकड़ा था। इनमे से 3 को छोड़ दिया गया, पर मौहारी बाग मुहल्ला में रहने वाले सनोज को गिरफ्त में ही रखा गया। सनोज के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, दो अलग-अलग पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद हुए। ऐसे में संदिग्ध पाए जाने पर सनोज को गिरफ्तार किया गया था। सनोज के खिलाफ कोतवाली के कोर्ट में केस दाखिल करके एटीएस ने 5 दिन के लिए सनोज को कस्टडी रिमांड पर लिया। इसी दौरान एटीएस और पुलिस की द्वारा लगातार पूछताछ करने पर सनोज ने आतंकी हमले की योजना की जानकारी दी। इस पूछताछ में सनोज ने बताया कि वह दीपावली पर बड़े आतंकी हमले की योजना को अंजाम देने वाला था। उसने यह भी बताया कि इस हमले से संबंधित ज़रूरी जानकारी का मैसेज उसे धनतेरस के दिन मिलने वाला था।

Hindi News / National News / एटीएस का बड़ा खुलासा, दीपावली पर होना था आतंकी हमला, धनतेरस पर आने वाला था मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो