पाक महिला पत्रकार ने पूछा था सवाल
16 मार्च, 1999 की बात है, जब पीएम रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल की थी। दोनों देशों के बीच अमृतसर से लाहौर के तक बस सेवा शुरू की गई थी। वे खुद इसी बस में बैठकर लाहौर गए थे। वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। जब वहां के गवर्नर हाउस में संबोधित कर रहे थे, इस दौरान पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के प्रश्न पर पूरा हाल खामोश हो गया था।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कैदियों को संतानोत्पत्ति और माता-पिता बनने का मौलिक अधिकार
दहेज में मांगा था पूरा पाकिस्तानदरअसल, महिला पत्रकार ने भरी सभा में अटल जी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, लेकिन एक शर्त है कि आप मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर देंगे। इसके बाद अटलजी भी हंस पड़े। उन्होंने अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी देते हुए कहा कि मैं भी शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी भी एक शर्त है, मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए। अटलजी के इस हाजिर जवाबी से वहां पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा था। इस किस्से की आज भी चर्चा कर लोग ठहाका लगाया करते है।