जिला प्रशासन ने इस मदरसे को गिराने के लिए आठ बुलडोजर भेजे थे। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने मदरसे के एक शिक्षक मुफ्ती हाफिजुर रहमान को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर AQIS का सदस्य था। पुलिस ने मंगलवार को मुफ्ती के साथ मदरसे में छापा मारा और कई आपत्तिजनक सामान और लिटरेचर बरामद किया। मुफ्ती हाफिजुर रहमान 2018 में एक शिक्षक के रूप में इस मदरसे से जुड़ा था।
इससे पहले असम सरकार ने मोनिका और ग्वालपाड़ा में दो मदरसे को ध्वस्त करवाया था। इन मदरसों पर शिक्षा की आड़ में आतंकी गतिवधियों को बढ़ावा देने का आरोप था।
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कुछ दिनों पहले ये भी जानकारी दी थी कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जा चुका है। इसके साथ ही कुछ मस्जिदों और मदरसों से चरमपंथी संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।