दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली सीएम का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए प्रभावित देशों के लिए उड़ाने तुरंत रद्द करनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस बारे में विचार करने को कहा है।
दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि देश करीब दो साल से कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है। इस दौरान न जाने कितने परिवारों के घर का दीया बुझ गया, जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जरा सी भी लापरवाही पूरे देश के लिए आफत बन सकती है। देश के लाखों कोरोना योद्धाओं को लंबे संघर्ष और अथक प्रयासों के बाद देश को कोरोना से राहत मिली है। ऐसे में हमें हर कदम पर सावधान रहना चाहिए।
दिल्ली सीएम का कहना है कि डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। ऐसे में हमे इस वेरिएंट से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए। इसे भारत में घुसने से रोकना चाहिए। कई सारे देशों ने इस वेरिएंट से प्रभावित देशों से संपर्क पर लगाम लगा दी है और इन देशों के लिए यात्रा को रद्द कर दिया है। मेरा पीएम से अनुरोध है कि भारत की प्रभावित देशों के लिए उड़ानों को तुरंत रद्द कर दिया जाए, जिससे देश में कोरोना का यह नया वेरिएंट दाखिल ही न हो सके।