scriptArvind Kejriwal ने लगाई जनता की अदालत, बताया कब छोड़ेंगे सीएम आवास | Arvind Kejriwal imposed public court, told when will CM leave the residence | Patrika News
राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal ने लगाई जनता की अदालत, बताया कब छोड़ेंगे सीएम आवास

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को जंतर-मंतर पर जनता की अदालत (Janta ki Adalat) लगाई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 10:45 am

Ashib Khan

Arvind Kejriwal in Janta ki Adalat

Arvind Kejriwal in Janta ki Adalat

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को जंतर-मंतर पर जनता की अदालत (Janta ki Adalat) लगाई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ दिनों में सीएम आवास छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि BJP उन्हें बेईमान साबित करने में लगी है, लेकिन मैंने अपने 10 साल की राजनीति में इज्जत, ईमानदारी और आपके प्यार के अलावा कुछ नहीं कमाया। 

मैं नेता नहीं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं, मेरी चमड़ी मोटी नहीं है। जब BJP वाले मुझ पर कीचड़ फेंकते हैं मुझ पर झूठा आरोप लगाते हैं, तो मुझे फर्क पड़ता है। मैंने अपने जीवन में इज्जत कमाई है और आज जब इन्होंने मुझ पर आरोप लगाया तो मर्यादा को ऊपर रखते हुए मैंने इस्तीफा दे दिया और अब मैं अपना सरकारी घर भी छोड़ दूंगा। 

मेरे पास रहने के लिए घर नहीं- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मेरे पास रहने के लिए घर नहीं हैं। मैंने 10 साल में जनता का प्यार और आशीर्वाद कमाया है और इसी प्यार की वजह से तमाम लोग मुझे अपने घर पर रहने के लिए बुला रहे हैं। मैं श्राद्ध के बाद मुख्यमंत्री आवास छोड़ दूंगा और आप लोगों में से किसी के घर में रहना शुरू कर दूंगा। 

Hindi News/ National News / Arvind Kejriwal ने लगाई जनता की अदालत, बताया कब छोड़ेंगे सीएम आवास

ट्रेंडिंग वीडियो