अब गुजरात में Old Pension Scheme को लागू करने का अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, एजुकेशन पर कही यह बड़ी बात
आम आदमी पार्टी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मुख्य ताकत बनने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर मतदाताओं को विभिन्न “गारंटी” देने का वादा किया है। इनमें 300 यूनिट को मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, बेरोजगारों और महिलाओं को भत्ता, ओल्ड पेंशन योजना के साथ ही व्यापारिक समुदाय को छूट देने का भी वादा शामिल है।
AAP के गुजरात चुनाव सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने बीते दिन मीडिया से बता करते हुए कहा है कि भाजपा के 27 साल के शासन के बाद अब गुजरात में बदलाव का समय है। गुजरात में भी अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल का समय है जिसमें गरीब से गरीब को विश्व स्तर की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, ऑपरेशन, मुफ्त दवाएं, मुफ्त बिजली , पानी, महिलाओं को वित्तीय सहायता के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शासन का मॉडल लोगों की जिंदगी बदल रहा है, इसलिए लोग इसे अपनाना चाहते हैं।