वाईएस शर्मिला की सेहत को लेकर अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जानकारी दी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। इससे पहले डॉक्टरों ने बताया था कि उनके ब्लड प्रेशर और ग्लूकोज का लेवल काफी कम हो गया था। डिहाइड्रेशन पर चिंता जताते हुए कहा कि इसकी वजह से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की परेशानी पैदा हो सकती है, जो किडनी के लिए नुकसानदायक है। हालांकि अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।
पार्टी ने कहा कि पुलिस ने मीडिया कर्मियों, पार्टी नेताओं को वहां से दूर जाने के लिए मजबूर किया और शर्मिला के अनशन को विफल कर दिया। पार्टी ने इससे पहले कि उन्हें जबरदस्ती अस्पताल ले जाया गया। शर्मिला पानी तक नहीं पीती थीं, जिससे उनकी सेहत तेजी से बिगड़ती जा रही थी।
अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास अंबेडकर की प्रतिमा के लिए अपनी पदयात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा और वहां उपवास रखने की मांग की। पुलिस ने कहा था कि अंबेडकर की प्रतिमा पर इस तरह के अनशन की अनुमति नहीं है। आमतौर पर वहां पर माल्यार्पण और ज्ञापन जमा करने जैसी गतिविधियां होती हैं।