scriptझारखंड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबरों के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी को लेकर क्या होने लगी चर्चा? | Amidst news of Hemant Soren resignation discussion about Lalu Yadav and Rabri Devi | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबरों के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी को लेकर क्या होने लगी चर्चा?

Jharkhand Politics: माना जा रहा है कि ED जल्द ही झारखंड के CM हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है।

Jan 02, 2024 / 11:28 am

Prashant Tiwari

  Amidst news of Hemant Soren resignation discussion about Lalu Yadav and Rabri Devi

 

नए साल की शुरुआत के साथ ही झारखंड की सियासत में बड़ी तब्दीली की संभावना ने जोर पकड़ लिया है। ईडी के सातवें एवं आखिरी समन की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 तक सीएम सोरेन की ओर से कोई जवाब नहीं देने के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा होने लगी है। भाजपा का दावा है कि मुख्यमंत्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बनाने की तैयारी है और इसलिए गांडेय से विधायक डॉ. सरफराज अहमद से इस्तीफा लिया गया है।

हालांकि इस सबर के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की चर्चा होने लगी है। दरअसल, लोग मान रहे है कि अगर सीएम सोरने को जेल जाना पड़ता है तो वो लालू यादव की तरह सत्ता अपने परिवार के पास रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

जेल जा सकते हैं सोरेन

रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने बीते 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवीं बार समन भेजा था। एजेंसी ने इसे आखिरी समन बताते हुए उन्हें सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा था। सीएम को भेजे गए पत्र में ईडी ने कहा था कि वे दो दिनों के अंदर यानी 31 दिसंबर तक ऐसी जगह तय करके सूचित करें, जहां उनका बयान दर्ज किया जा सके। 31 दिसंबर तक हेमंत सोरेन ने ईडी के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि इसके बाद ईडी उनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाएगी और जांच में असहयोग का हवाला देकर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के लिए अदालत से वारंट मांग सकती है।

kalpana.jpg

 

लालू यादव की तर्ज पर पत्नी कल्पना को सीएम बना सकते हैं सोरेन

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबरों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि जैसे लालू यादव ने चारा घोटाले में जेल जाने के दौरान अपनी सत्ता अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सौंपी उसी तर्ज पर सीएम सोरेन भी ऐसा ही कोई कदम उठा सकते हैं। इस बात को बल तब और मिल जाता है, जब बिना किसी कारण के गांडेय से झामुमो विधायक डॉ. सरफराज अहमद का इस्तीफा कराया जाता है। बता दें कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ओडिशा की रहने वाली हैं, ऐसे में उन्हें रिजर्व सीट से नहीं लड़ाया जा सकता है। ऐसे में पार्टी गांडेय सीट को अल्पसंख्यक और आदिवासी बहुल होने के कारण सुरक्षित मान रही है।

babulal_marandi.jpg

 

झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के ज़माने का प्रयास हो रहा है- मरांडी

वहीं, इन सभी खबरों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट लिख सीएम सोरने पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद जी के सारे पैंतरे फेल हो गये तो राबड़ी देवी को “खराऊ मुख्यमंत्री” बनाकर लालू जी जेल चले गये। एक के बाद एक सजा हुई। जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गयी। घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की ज़मीन-जायदाद, जल, जंगल, ज़मीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केश-मुक़दमे में फँसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं।

हेमंत को पता है कि जितना घोटाला और ग़लत काम वो कर चुके हैं कि अब उनके बाक़ी का जीवन जेल जाने-आने और केस मुकदमों में ही कटेगा।वैसे भी सोरेन परिवार ने सत्ता एवं पार्टी का शीर्ष पद परिवार के लिये ही रिज़र्व रखा हुआ है क्योंकि इन्हें और किसी पर भरोसा नहीं है।

https://twitter.com/yourBabulal/status/1742008480805147025?ref_src=twsrc%5Etfw

 

पार्टी के निष्ठावान नेताओं को ठेंगा दिखाया

बाबूलाल मरांडी ने अपनी बात आगे रखते हुए लिखा कि पार्टी के निष्ठावान सारे सीनियर विधायकों और राजनीति में वर्षों से सक्रिय परिवार के दूसरे सारे लोगों को ठेंगा दिखाकर राजनीति से दूर-दूर तक सरोकार नहीं रखने वाले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल से राजपाट चलाने की योजना को सफल बनाना हेमंत जी के लिये उतना आसान नहीं है?

Hindi News / National News / झारखंड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबरों के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी को लेकर क्या होने लगी चर्चा?

ट्रेंडिंग वीडियो