scriptजम्मू कश्मीरः अब बुनकरों व कारीगरों के सभी बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़ाई का खर्च सरकार भरेगी | all children of weavers and artisans get scholarship in jammu kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीरः अब बुनकरों व कारीगरों के सभी बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़ाई का खर्च सरकार भरेगी

Scholarship For Students: आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर में शिक्षा का अलख जगाने के लिए सरकार प्रयासरत है. अब सरकार ने राज्य के सभी कारीगरों और बुनकरों के सभी बच्चों को सालाना छात्रवृत्ति दिए जाने की घोषणा की है.

May 04, 2022 / 01:25 pm

Prabhanshu Ranjan

scholarship_in_kashmir.jpeg

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने अब एक अहम फैसला लिया है. जिसका फायदा राज्य के लाखों अभिभावकों और उनके बच्चों को होगा. सरकार ने अब राज्य के कारीगर और बुनकरों के सभी बच्चों को सालाना छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है. पहले इस स्कीम में बुनकरों व कारीगरों की केवल बेटियां ही शामिल होती थी. अब महिला-पुरुष का भेदभाव हटाते हुए सरकार ने सभी बच्चों को सालाना छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई जम्मू कश्मीर प्रशासनिक परिषद की बैठक से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का मतलब है कि अब कश्मीर में केवल बहनों को मिलने वाली छात्रवृत्ति अब उनके भाइयों को भी मिलेगी. इस बैठक में हस्तशिल्प और हथकरघा विभागों के बुनकरों / कारीगरों के बच्चों के लिए शिक्षावृत्ति दिए जाने की योजना में संशोधन किया गया.

यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चीनी हथियार के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार

पहले कक्षा-1 से लेकर कक्षा छह तक की बालिकाओं को 100 रुपए से लेकर 600 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती थी. अब इस छात्रवृत्ति के हकदार छात्र भी होंगे. इसके अलावा पात्र बच्चों के लिए 1500 से 2000 रुपए प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति के रूप में की घोषणा की गई है. वहीं 11वीं कक्षा व उससे ऊंची कक्षाओं की पढ़ाई व तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा में इस श्रेणी के छात्र-छात्राओं की फीस सरकार भरेगी.

यह भी पढ़ेंः ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने लगाए आजाद कश्मीर के नारे

इस योजना से जम्मू-कश्मीर के लाखों बच्चों को लाभ मिलेगा. प्रशासनिक परिषद की बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उनके सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार भी उपस्थित थे. पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लिए संबंधित सहायक निदेशक को आवेदन कर सकते हैं, जो निर्धारित मानदंडों के अनुसार छात्रवृत्ति राशि के वितरण से पहले उचित सत्यापन करेंगे। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से पात्र छात्रों के बीच छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में वितरित की जाएगी।

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीरः अब बुनकरों व कारीगरों के सभी बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़ाई का खर्च सरकार भरेगी

ट्रेंडिंग वीडियो