scriptमहाराष्ट्र के सियासी दंगल में अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले, डिप्टी सीएम ने लोगों से की भावनात्मक अपील | Ajit Pawar's wife vs Supriya Sule in Maharashtra political riot, Pawar makes emotional appeal to people | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के सियासी दंगल में अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले, डिप्टी सीएम ने लोगों से की भावनात्मक अपील

Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बारामती से सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ पहली बार उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया था। बारामती परंपरागत रूप से शरद पवार और सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है। सुले ने 2009 से लगातार तीन बार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

Feb 17, 2024 / 12:57 pm

Akash Sharma

Ajit Pawar's wife vs Supriya Sule in Maharashtra Game of Thrones

महाराष्ट्र गेम ऑफ थ्रोन्स में अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले

शरद पवार के पारिवारिक गढ़ महाराष्ट्र का बारामती में आगामी लोकसभा चुनावों में एक उच्च-स्तरीय चुनावी लड़ाई देखने की संभावना है। इसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें जोरों पर हैं। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती से सुप्रिया सुले के खिलाफ पहली बार उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया था। बारामती परंपरागत रूप से शरद पवार और सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है। सुले ने 2009 से लगातार तीन बार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

अजित पवार ने की भावात्मक अपील

चुनावी बिगुल बजाते हुए अजित पवार ने कहा कि वह ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो। उस व्यक्ति को अनुभवी लोगों का समर्थन हासिल होगा। अजीत पवार ने पहली बार उम्मीदवार को चुनने और विकास के लिए वोट देने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि लोग आपके पास आएंगे और भावनात्मक मुद्दों पर आपसे वोट मांगेंगे, लेकिन यह आपको तय करना है कि आप भावनात्मक आधार पर वोट देंगे या नहीं। अपनी भावी पीढ़ियों के कल्याण के लिए विकास कार्य जारी रखें। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से आज तक बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त न हुई हो। मुझे इस बात पर गर्व है।

अजीत पवार गुट को माना असली NCP

पिछली साल जुलाई में अजित पवार के साथ आठ अन्य विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद राकांपा विभाजित हो गई थी। चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में फैसला सुनाया था कि अजीत पवार गुट को असली एनसीपी (NCP) के रूप में मान्यता दी जाएगी। जिससे उसे लोकसभा चुनाव और छह सीटों के लिए होने वाले चुनावों से कुछ हफ्ते पहले पार्टी के नाम और प्रतीक (एक घड़ी) पर नियंत्रण मिल जाएगा। राज्य में राज्यसभा की सीटें खाली यह निर्णय सेना बनाम सेना की लड़ाई की तरह खेला गया। इसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली सेना कहा गया था। जिससे चुनाव से कुछ हफ्ते पहले उद्धव ठाकरे दौड़ में शामिल हो गए। अपने पिता द्वारा स्थापित पार्टी के लिए एक नई पहचान खोजें।
ये भी पढ़ें: ISRO का GSLV F14 रॉकेट ‘नॉटी बॉय’ आज होगा लॉन्च, जानिए मिशन की पूरी डिटेल

Hindi News / National News / महाराष्ट्र के सियासी दंगल में अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले, डिप्टी सीएम ने लोगों से की भावनात्मक अपील

ट्रेंडिंग वीडियो