scriptAir Taxi: बेंगलूरु में चलेगी एयर टैक्सी, अब 3 घंटे का सफर 19 मिनट में, जानें किराया | Air Taxi ticket price Flying cab Bangalore to mumbai delhi speed vs helicopter safety features route | Patrika News
राष्ट्रीय

Air Taxi: बेंगलूरु में चलेगी एयर टैक्सी, अब 3 घंटे का सफर 19 मिनट में, जानें किराया

Air Taxi Ticket: फ्लाइंग टैक्सी (Flying Taxi) बेंगलूरु एयरपोर्ट (Bangalore Airport) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच 52 किमी की दूरी महज 19 मिनट में तय करेगी। ये एयर टैक्सी हेलिकॉप्टर (Helicopter) से 100 गुना ज्यादा सुरक्षित होगी।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 08:23 am

Akash Sharma

air taxi bangalore

Air Taxi Bangalore

Air Taxi Bangalore: शहर में फ्लाइंग टैक्सी (Flying Taxi) की सेवाएं शुरू करने के लिए बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने शहर के एक स्टार्टअप सरला एविएशन (Startup Sarla Aviation) से हाथ मिलाया है। एयर टैक्सी शहर की भीड़भाड़ से बचाकर कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएंगी। यह टैक्सी बेंगलूरु एयरपोर्ट (Bangalore Airport) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच 52 किमी की दूरी महज 19 मिनट में तय करेगी, जिसमें अभी दो से तीन घंटे लगते हैं।
Bangalore Air Taxi Service
Bangalore Air Taxi Service

हेलिकॉप्टर से 100 गुना सुरक्षित (Air Taxi Vs Helicopter)

कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) प्रौद्योगिकी के जरिए इस टैक्सी को 20 से 40 किमी दूरी की छोटी यात्राओं के लिए प्लान किया है, जिसकी अधिकतम दूरी 160 किमी तक है। कंपनी के सह संस्थापक और CEO एड्रियन श्मिट ने कहा, यह एयर टैक्सी हेलिकॉप्टर (Helicopter) से 100 गुना ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि इसमें सात प्रोपेलर हैं, इसलिए खराबी की आशंका ना के बराबर है। श्मिट ने कहा, एयर टैक्सी के लिए 60 मीटर से ऊंची इमारतों पर हेलिपेड बनाया जाएगा।

इतना लगेगा किराया (Air Taxi Ticket Price)

जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ फटाफट पहुंचाने के लिए कीमत (Air Taxi Ticket Rate) थोड़ी ज्यादा चुकानी होगी। इस 19 मिनट के सफर के लिए 1700 रुपए लगेंगे। टैक्सी में सात लोग बैठ सकेंगे। फ्लाइंग टैक्सी शुरू होने में तीन साल लग सकते हैं। सरला एविएशन ने बताया, बेंगलूरु के साथ ही मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में भी ऐसी एयर टैक्सी चलाई जाएंगी।

Hindi News / National News / Air Taxi: बेंगलूरु में चलेगी एयर टैक्सी, अब 3 घंटे का सफर 19 मिनट में, जानें किराया

ट्रेंडिंग वीडियो