इन Airlines को मिली धमकियां
रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंट से एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा एयर, अलायंस एयर, स्पाइसजेट और स्टार एयर को धमकियां दी गईं। पोस्ट में एक ही तरह का संदेश होता था। इसमें कहा जाता, ‘आपके पांच विमानों में बम हैं। कोई जिंदा नहीं बचेगा। जल्दी करो और विमान खाली करा दो।’ पोस्ट ऐसे समय की गईं, जब कुछ उड़ानें हवा में थीं तो कुछ ने यात्रा पूरी कर ली थी। अकाउंट की जांच की जा रही है। इसके यूजर का पता लगाया जा रहा है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा, भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी भय के उड़ान भरनी चाहिए।
नहीं थम रहा सिलसिला
रविवार को भी करीब 20 उड़ानों को बम की धमकी मिली। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इनमें एक विमान राजस्थान के उदयपुर में उतारा गया। कर्नाटक के बेलगावी एयरपोर्ट को भी बम की धमकी मिली। एयरपोर्ट की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।